NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Punjab Polls: CM चन्नी और मूसेवाला के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज, शाम 6 बजे बाद भी कर रहे थे प्रचार

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के उम्मीदवार शुभदीप सिंह (सिद्धू मूसेवाला) के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। शुक्रवार शाम छह बजे प्रचार की समय सीमा के बाद भी दोनों मानसा में प्रचार करते पाए गए। भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सिटी-1 मानसा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

चन्नी शुक्रवार शाम मूसेवाला के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने की खातिर मानसा पहुंचे थे। FIR के मुताबिक, मानसा से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला ने चुनाव पर्यवेक्षक सीके यादव को शिकायत सौंपी, जिसमें कहा गया था कि चुनाव आचार संहिता का कांग्रेस नेताओं ने उल्लंघन किया है।

मूसेवाला ने 400 से ज्यादा समर्थकों के साथ प्रचार किया
उड़न दस्ते की टीम (FST) द्वारा स्पॉट वेरिफिकेशन के बाद, चुनाव अधिकारियों ने पाया कि चन्नी मनसा के मतदाता नहीं थे और चन्नी ने एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार की आचार संहिता का उल्लंघन किया। मूसेवाला 400 से ज्यादा समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे, जो की अनुमति रेखा से ज्यादा है।

कांग्रेस उम्मीदवार मोफर पर बिना अनुमति रोड शो करने का मामला दर्ज
वहीं, शुक्रवार को मानसा के सरदुलगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार बिक्रम सिंह मोफर पर बिना इजाजत रोड शो करने का मामला दर्ज किया गया था। मोफर के खिलाफ झुनीर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188 और 171-एफ के तहत FIR दर्ज की गई है।