NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अखिलेश यादव पर बीजेपी का बड़ा हमला, आतंकी के पिता संग अखिलेश यादव की तस्वीर दिखा पूछा – बिरयानी खिलाने बुलाया था क्या?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग में एक ही दिन शेष बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां एडी-चोटी का जोर लगाने में जुटीं हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट में कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। कोर्ट ने अपने फैसले में 49 लोगों को दोषी ठहराया है, जिसमें 38 को मौत की सजा सुनाई गई है। वहीं 11 लोगों को उम्र कैद मिली है।

अनुराग ने कहा कि जिस सपा नेता शादाब अहमद की अखिलेश यादव के साथ तस्वीरें हैं, वो अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट 2008 केस में सजा पाए आतंकी मोहम्मद सैफ का पिता है।

https://twitter.com/ANI/status/1494958644370485251?s=20&t=V1Z1UK2ELkfrqWqg0iowLg

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट के 49 दोषियों में एक मोहम्मद सैफ, सपा नेता शादाब अहमद का बेटा है, लेकिन अखिलेश उन पर चुप हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान शादाब अहमद और अखिलेश यादव की फोटो भी दिखाई। तस्वीरों में दोनों साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश ने उन्हें बिरयानी पर बुलाया था? ‘

उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है। 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। वहीं अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन 54 सीटें जीत सका।