उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर किया हमला, बोले- “मुलायम का आशीर्वाद बहू ‘अपर्णा यादव’ की…”
देशभर में इन दिनों पांच राज्य में चुनाव हो रहे है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा यूपी विधानसभा चुनाव की हो रही है। पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद अब तीसरे चरण का मतदान कल यानि 20 फरवरी को होने वाला है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रेम शुक्ला ने दावा किया कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव मन से समाजवादी पार्टी के साथ नहीं हैं और उनका आशीर्वाद बहू की पार्टी के साथ है।
प्रेम शुक्ला ने बीते शुक्रवार को BJP मुख्यालय में सिंह के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश ने जब करहल से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, तब उन्होंने कहा था कि मैं वहां पर प्रचार करने नहीं जाऊंगा, लेकिन आज उनकी यह स्थिति है कि मुलायम सिंह यादव को करहल लेकर गए हैं।
बीजेपी नेता ने यह दावा भी किया कि जिस पिता के साथ अखिलेश ने औरंगजेब जैसा व्यवहार किया था, आज वो पिता भी मन से उनके साथ नहीं हैं और उनका आर्शीवाद बहू की पार्टी के साथ है। उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव ऐन चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।
दरअसल अपर्णा पिछली बार लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था। इस बार अपर्णा बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही हैं। डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले दो चरणों में हुए चुनाव ने ही भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित कर दी है और राज्य में भाजपा की लहर है, यह दिख रहा है कि पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।