सपा का रिश्ता आतंकी के पिता से है: BJP के आरोप पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने जसवंत नगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देने के बाद अखिलेश यादव भाजपा की योगी सरकार पर खूब बरसे। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने आतंकवादी से पिता के रिश्ते पर सफाई भी दी। अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी आतंकवादी है उस पर कारवाई की जाए। आतंकवादियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। बीजेपी स्ट्रैटजी से चलती है।उन्हें पता है कि चुनाव पहले आरोप लगाया है। आतंकी का मुद्दा की बीजेपी की चाल है।
जहां तक सवाल अनुराग ठाकुर का है तो जिस समय वह घटना हुई थी (2008 अहमदाबाद बंब धमाका) तो हम लोग (मैं, अनुराग ठाकुर और नीरज शेखर) एक ही गाडी में बैठकर रक्षा कार्यालय गए थे जहां प्रादेशिक सेना की ट्रेनिंग थी। अगर मैं आतंकवादी हूं तो वह भी आतंकवादी होंगे: सपा प्रमुख अखिलेश यादव https://t.co/i4DsJFNsBV pic.twitter.com/THlueecrrA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
अखिलेश ने कहा कि वे झूठे है। इटावा में आए बाबा मुख्यमंत्री ने झूठी तस्वीर लगाई थी कि नहीं। उत्तर प्रदेश में तमाम जगह पर विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया। जिस समय उन्हें कारखाना दिखाना था उस समय आपने अभी तक कारखाना नहीं दिखाया। भारतीय जनता पार्टी से झूठी कोई पार्टी नहीं। अखिलेश ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सैफई का विकास बीजेपी ने नहीं किया।
अखिलेश ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधाएं क्यों नहीं दिए। उन्होंने अगर गोरखपुर को एक्सप्रेस नहीं जोड़ा गया तो जिम्मेदार कौन है। मुख्यमंत्री योगी पर अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इन्हें कुछ अच्छा करना ही नहीं है।