बंगाल सरकार में मंत्री साधन पांडे का निधन, सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री साधन पांडे का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। मालूम हो कि बंगाल सरकार में पांडे उपभोक्ता मामले, स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगार मंत्रालय संभाल रहे थे।
सीएम ममता ने शोक जाहिर करते हुए लिखा कि आज सुबह मुंबई में हमारे वरिष्ठ सहयोगी, पार्टी नेता और कैबिनेट मंत्री साधन पांडे का निधन हो गया। लंबे समय से उनसे एक अद्भुत रिश्ता था। इस नुकसान पर गहरा दुख हुआ। उनके परिवार, दोस्तों, अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
Senior #TMC leader and #WestBengal Minister #SadhanPande passed away on February 20. He was 71 and was undergoing treatment at a private hospital in Mumbai, reports @shivsahays https://t.co/h67j4Xjsai
— The Hindu (@the_hindu) February 20, 2022
साधन पांडे लंबे समय से थे बीमार
साधन पांडे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले साल जुलाई में भी उन्हें फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में वेंटिलेटर पर रखा गया था। सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत के बाद पांडे को देर रात अर्धबेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था।
बर्टोला विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए
पांडे 71 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी बेटी श्रेया है। पांडे साल 2011 तक उत्तरी कोलकाता के बर्टोला विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए थे। इसी वर्ष राज्य में तृणमूल सत्ता में आई थी और तब से माणिकतला सीट से पांडे चुनाव जीतते आए है। पांडे पिछले एक वर्ष से बीमार थे।