राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, ‘कू’ कर किया यह बड़ा ऐलान
केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत ने अन्नदाताओं के हितों की रक्षा के लिए एक बार फिर से देश भर में जाने का ऐलान किया है। टिकैत ने कहा कि लॉकडाउन और आर्थिक मंदी के बावजूद भी किसानों-मजदूरों की मेहनत की वजह से कृषि उपज बढ़ी। देश के किसानों का विश्वास सरकार को नहीं तोड़ना चाहिए।
‘कू’ पर टिकैत ने सोमवार को लिखा कि- ‘भारत सरकार ने 9 दिसंबर के पत्र में जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए , हम अन्नदाता के हितों की रक्षा हेतु देशभर में जाएंगे । किसानों और मजदूरों के अथक प्रयास से ही आर्थिक मंदी -लॉकडाउन के बावजूद देश में कृषि उपज लगातार बढ़ी। सरकार देश के अन्नदाता का विश्वास को न तोड़े ।’
https://www.kooapp.com/koo/Rakesh.Tikait/9696abd9-e8ce-462d-a5d9-68b2ca30b2d4
केजरीवाल के बचाव में उतरे थे टिकैट
इसके पहले केजरीवाल का बचाव करते हुए राकेश टिकैत ने कवि कुमार विश्वास पर पलटवार किया था। गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने बीते दिनों अरविन्द केजरीवाल पर खालिस्तान अलगाववादियों के साथ रिश्ते रखने का आरोप लगाते हुए कहा था कि साल 2017 में केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या खालिस्तान के प्रधानमंत्री।’ इस पर टिकैत ने केजरीवाल के बचाव में कहा कि अरविंद केजरीवाल आंदोलनकारी तो हैं, लेकिन ऐसे लगते नहीं हैं। कुमार विश्वास भी पहले इन्ही के पार्टी में थे। राज्यसभा को लेकर उनका कुछ विवाद था। अगर कुमार विश्वास को राज्यसभा में सीट मिल जाती तो वे यह आरोप कभी नहीं लगाते। मुझे केजरीवाल के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं लगता।