NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चांद की सतह से 4 मार्च को टकराएगा चीन का रॉकेट, ड्रैगन बोला- यह राकेट हमारा नहीं है

सोमवार को चीन ने चंद्रमा से टकराने वाले एक रॉकेट की जिम्मेदारी से साफ इनकार किया है। हालांकि एस्‍ट्रोनॉमी विशेषज्ञों ने इससे पहले कहा था कि यह रॉकेट चीन में निर्मित है, जो बीजिंग के चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम का एहम हिस्सा रहा है।

एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एस्‍ट्रोनॉमी विशेषज्ञों ने शुरू में दावा किया था कि रॉकेट को SpaceX ने बनाया है, जो सात साल पहले विस्फोट हुआ था और अपने मिशन को पूरा करने के बाद इसे अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया गया था। मगर बाद में पता चला कि यह रॉकेट चीन ने बनाया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार रॉकेट का नाम 2014-065B है, जो वर्ष 2014 में लॉन्‍च किए गए चीनी मून मिशन ‘Chang’e 5-T1′ का एक बूस्‍टर था। इस बारे में एस्‍ट्रोनॉमर जोनाथन मैकडॉवेल ने भी ट्वीटर पर ट्वीट किया था। जोनाथन अंतरिक्ष में मनुष्य द्वारा फैलाये कचरे को रेगुलेट करने की मांग के साथ अपना पक्ष रखते रहे हैं।

बताते चलें कि 4 मार्च को रॉकेट के चंद्रमा के हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई गई है। इसी बीच सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने दावा खारिज कर दिया और कहा कि बूस्टर पृथ्वी के वायुमंडल में सुरक्षित रूप से प्रवेश कर गया था और पूरी तरह से हो गया था।

बता दें कि अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर चीन ने अपनी नजरें गड़ा ली हैं और पिछले साल चीन ने अपने नए अंतरिक्ष स्टेशन के लिए सबसे लंबे चालक दल के मिशन के शुरुवात के साथ एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।