उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल में बीजेपी की जीत का किया दावा, बोले- “चुनाव 80 बनाम 20 हो गया है…”
उत्तर प्रदेश इन दिनों पूरी तरह से चुनाव के रंग में रंगा है। तीसरे चरण का चुनाव के बाद अब 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव है। जैसे जैसे वोटिंग हो रही है तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। इस बीच मीडिया से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्सक्लूसिव बातचीत की।
जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रचंड बहुमत के बीजेपी सरकार बनाएगी और यह भीड़ इस बात का प्रतीक है। यह चुनाव जो मैंने पहले दिन कहा था अब तक का रुझान जो बताता है यह 80 बनाम 20 का हो गया है। 80 फीसदी में भारतीय जनता पार्टी और 20 में मुकाबला है बसपा, सपा और कांग्रेस का।
योगी ने यह भी कहा, हम पोलराइज करने की कोशिश नहीं कर रहे। हम सच्चाई बता रहे हैं जो पब्लिक का रुझान है। यह भीड़ भारतीय जनता पार्टी के प्रति आम जन का विश्वास है। उन्होंने इस दौरान अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा, जिस पार्टी के कमांडर का परिचय उनके पिता को कराना पड़ रहा हो और पिता भी नाम भूल रहा है इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा। करहल में बीजेपी की जीत तय है।
जनपद लखीमपुर खीरी में उमड़े जन सैलाब को देखकर माफियावादियों और दंगावादियों के खेमे में खलबली मच गयी है।
किसानों, नौजवानों, महिलाओं और वृद्धजनों के ऐतिहासिक समर्थन से यहां सुशासन की प्रचंड विजय का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
धन्यवाद मेरे लखीमपुर खीरी वासियों! pic.twitter.com/N8B26VT3cl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 20, 2022
वहीं बीते रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित भी किया। कस्ता विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले की सरकार की संवेदना माफिया, अपराधी और आतंकवादियों के साथ थी। समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ। नई हवा है, वही सपा है।
वहीं जब गृह मंत्री अमित शाह से योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर सवाल पूछे गए तो जवाब में अमित शाह ने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि यह चुनाव हिंदू, मुस्लिम अथवा यादव को लेकर है। योगी जी ने शायद वोट प्रतिशत की बात की थी, हिंदू अथवा मुस्लिम की बात नहीं की।’ क्या इस चुनाव में ध्रुवीकरण हो रहा है। इस सवाल पर अमित शाह ने कहा, ‘हां, ध्रुवीकरण हो रहा है। गरीब और किसानों का ध्रुवीकरण हो रहा है। तमाम किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे मिल रहे हैं। मैं ध्रुवीकरण साफ देख रहा हूं।’
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।