जोधपुर में भारत और ओमान की सेना करेंगी युद्धाभ्यास
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और ओमान की रॉयल एयर फोर्स (आरएएफओ) 21 से 25 फरवरी, 2022 तक जोधपुर स्थित वायु सेना स्टेशन में ईस्टर्न ब्रिज-VI नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में हिस्सा लेने वाली हैं। यह इस अभ्यास का छठा संस्करण है।
यह दोनों वायु सेनाओं के बीच परिचालन क्षमता और पारस्परिकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।
#जोधपुर स्थित वायु सेना स्टेशन में पूर्वी पुल-VI का अभ्यास, @IAF_MCC और #RoyalAirForceOman 21 से 25 फरवरी, 2022 तक जोधपुर स्थित वायु सेना स्टेशन में ईस्टर्न ब्रिज-VI नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में हिस्सा लेने वाली हैं, यह इस अभ्यास का छठा संस्करण है pic.twitter.com/gmhdCIvbL4
— DD News Rajasthan (@DDNewsRajasthan) February 21, 2022
इस अभ्यास में आईएएफ और आरएएफओ की भागीदारी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा पेशेवर बातचीत, अनुभवों के आदान-प्रदान और परिचालन की जानकारी में बढ़ोतरी करेगी।
इस अभ्यास के दौरान विभिन्न वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के जोधपुर स्थित वायु सेना स्टेशन का दौरा करने की योजना है।