NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वर्ष 2021-22 सत्र में अब तक 695.67 लाख टन हुई धान की खरीद

खरीफ मार्केटिंग सीजन 2021-22 में अब तक सरकार 696 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद (Paddy Procurement) कर चुकी है. इसमें 186.86 लाख मिट्रिक टन के साथ पहले नंबर पर पंजाब है.

पूरे देश में अब-तक लगभग 94.15 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को धान बेच चुके हैं. जिन्हें उनकी फसल के बदले 1,36,351 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

कई राज्यों में इस समय धान की सरकारी खरीद सुचारू रूप से जारी है. हालांकि, एमएसपी पर धान बेचने वाले किसानों की सबसे ज्यादा संख्या छत्तीसगढ़ में है. यहां पर 2105972 किसानों को इसका लाभ मिला है. जबकि पंजाब के 924299 किसान लाभान्वित हुए हैं.

केंद्र सरकार ने बताया है कि चंडीगढ़, गुजरात, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, एनईएफ (त्रिपुरा), बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, पुद्दुचेरी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में 20 फरवरी तक 695.67 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.

देश भर के किसानों को धान की एमएसपी के रूप में अब तक कुल 1,36,351 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

इनमें पंजाब पहले नंबर पर है. यहां 36623.64 करोड़ रुपये मिले हैं. छत्तीसगढ़ के किसानों को 18033.96 करोड़, हरियाणा के किसानों को 10839.97 करोड़, उत्तर प्रदेश के किसानों को 12553.55 करोड़, तेलंगाना के किसानों को 13763.12 करोड़, आंध्र प्रदेश के किसानों को 6760.50 करोड़ एवं बिहार के किसानों को 8330.43 करोड़ रुपये मिले हैं. मध्य प्रदेश को 8981.92 करोड़ एवं ओडिशा को 9677.99 करोड़ रुपये मिले हैं.