NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हर्षा की हत्या के बाद छलका बहन का दर्द, युवाओं से किया गुजारिश कहा- हिंदू हो या मुस्लिम इन सब में न पड़ें; देखे वीडियो

कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के हर्षा नाम के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद उनकी बहन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हर्षा की बहन अश्विनी ने दूसरों से विभाजनकारी राजनीति से दूर रहने की अपील की है। बहन ने कहा कि उसके भाई की जान भी इसी वजह से गई है।

मंगलवार को अश्विनी ने टीवी चैनलों को दिए बाइट में कहा कि हिंदू और हिंदुत्व के बारे में बात करने की वजह से मेरे छोटे भाई का ये हाल हुआ है। मैं अपने सभी भाइयों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रही हूं, चाहे आप मुस्लिम हों या हिंदू, अपने माता-पिता के अच्छे बच्चे बनें और इस सब में न पड़ें।

बता दें कि बजरंग दल के 23 वर्षीय एक कार्यकर्ता की शिवमोगा में रविवार रात कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब हर्षा खाना खाने के लिए बाहर निकला हुआ था। घटना के बाद एहतियातन शहर में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस मामले में पुलिस तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, सोमवार को मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा भड़क उठी और पत्थरबाजी एवं आगजनी की घटना हुई, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी और फोटो पत्रकार सहित तीन और लोग घायल हो गए।

https://twitter.com/Angryoldman_J/status/1496012481155772416

अश्विनी ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि हर्षा ने घर पर किसी को भी बजरंगदल के साथ जुड़ने के बारे में नहीं बताया था। क्योंकि उसे लगा था कि परिवार वाले डर जाएंगे। हर्षा की हत्या के बाद कर्नाटक की राजनीति में नया बवाल खड़ा कर दिया है। हर्षा पिछले 7-8 साल से बजरंग दल के साथ जुड़ा था। युवक के एक करीबी रिश्तेदार ने कहा कि हर्षा पर खतरा था लेकिन उसने कभी भी इस बारे में घर पर नहीं बताया। करीब 2-3 साल से उसे लगातार निशाना बनाया जा रहा था।