केएल राहुल ने जीता फैंस का दिल, 11 वर्ष के बच्चे की सर्जरी के लिए दान किए इतने लाख रुपये; जाने पूरी बात
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कई बार मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है, मगर इन दिनों चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे मगर राहुल ने मैदान के बाहर एक नेक काम कर फैन्स का दिल जीत लिया है। हाल ही में राहुल ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती 11 वर्ष के वारथ की सर्जी में मदद की।
वारथ को दुर्लभ रक्त विकार के इलाज के लिए तत्काल बोन मेरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। पिछले साल दिसंबर से वारथ के माता-पिता एक अभियान के माध्यम से उसके इलाज के लिए 35 लाख रुपए का इंतजाम करने में लगे हैं। जैसे ही राहुल को इसके बारे में पता चला, वह उस बच्चे की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने 31 लाख रुफए इलाज के लिए दान किए।
इस बारे में उन्होंने कहा कि, “जब मुझे वारथ की स्थिति के बारे में पता चला, तो गिवइंडिया से मेरी टीम ने संपर्क किया, ताकि हम उसकी हर प्रकार से मदद कर सकें। मुझे इस बात की खुशी है कि सर्जरी सफल रही और वह बच्चा अभी अच्छा कर रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वारथ जल्द ही अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को हासिल करने के लिए तेज़ी से आगे बढ़ेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा योगदान ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा।”
वहीं वारथ की मां स्वप्ना ने कहा कि “वारथ की सर्जरी के लिए इतनी बड़ी रकम दान करने के लिए हम केएल राहुल के आभारी हैं। उनके लिए इतने कम वक्त में बोन मैरो ट्रांसप्लांट करना नामुमकिन था। धन्यवाद, केएल राहुल।”