NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नवाब मालिक की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश यादव, कहा – भाजपा किसी से डरती है तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देती है

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर भाजपा को आडे हाथ लिया है। अखिलेश ने कहा कि अगर भाजपा किसी से डरती है, तो वह उन्हें बदनाम करने के लिए एजेंसियों को लाती है और झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेज देती है।

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि इस तरह की एजेंसियों को सामने लाकर के भाजपा लोगों को अपमानित करती है, लोगो को झूठे मुकदमे में फंसाती है और उन्हें जेल भेजती है। हमने कई बार ऐसा होते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा में एक पुड़िया मिलने पर कहा था कि उन्हें खतरा है कि विधानसभा में आतंकवादी हमला हो सकता है, मगर वह पुड़िया निकली थी। उसमे लकड़ी का बुरादा था। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले कुछ भी कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। यह जांच, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उनके सहयोगियों की गतिविधियों से संबद्ध है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें धन शोधन मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया।