दिल्ली में सभी चिह्नित औद्योगिक इकाइयों तक उपलब्ध कराया गया स्वच्छ ईंधन (पीएनजी)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उससे सटे इलाकों के लिए हाल में गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अपनी प्राथमिकताओं में से एक के रूप में दिल्ली में औद्योगिक इकाइयों को स्वच्छ ईंधन पर लाने का बीड़ा उठाया है।
इसके तहत, पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) से संचालित किए जाने के लिए दिल्ली के 50 औद्योगिक क्षेत्रों में फैलीं 1,627 औद्योगिक इकाइयों की पहचान की थी। इसके लिए गेल, आईजीएल और दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार के साथ आविधिक समीक्षा की गई थी।
अब इन चिह्नित 1,627 औद्योगिक इकाइयों के दरवाजे तक पीएनजी उपलब्ध करा दी गई है और 1,607 औद्योगिक इकाइयों ने ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले पारम्परिक ईंधनों की जगह पीएनजी का उपयोग शुरू कर दिया है। अभी भी एलपीजी पर चल रहीं बाकी 20 औद्योगिक इकाइयों के फरवरी, 2021 के अंत तक पीएनजी को अपनाने का अनुमान है।
इस प्रकार दिल्ली की सभी औद्योगिक इकाइयां स्वच्छ ईंधनों पर संचालित हो रही हैं।
Ankit Anand