NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Corona cases- पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 14,148 नए मामले आए सामने, 6.3 प्रतिशत की आई कमी

देश में इन दिनों कोरोना के मामलों में 6.3 प्रतिशत कमी आई है। वहीं कोरोना के पिछले 24 घंटे में 14,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके चलते अब देश में एक्टिव केसों की संख्या 148,359 हो गई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 30,009 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.46% हो गई है। वही इस अवधि के दौरान कुल 302 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है और डेथ रेट 1.20 % है।

दरअसल नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,881,179 हो चुकी है। एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.35 फीसदी हैं। वहीं कोरोना से अभी तक कुल 512, 924 लोगों की मौत हुई है। जबकि कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 42, 219, 896 पहुंच गई है।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में 30,49,988 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। अभी तक कुल 1,76,52,31,385 वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी हैं। भारत में कल यानी बुधवार की सुबह तक 24 घंटों में कोविड के डेली मामलों में 12.6 प्रतिशत उछाल दर्ज की गई थी और 15,102 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं मंगलवार को एक दिन में 13,405 नए COVID-19 केस और 24 घंटे में 235 मौतें दर्ज की गई थीं। वहीं आज कोरोनो के नए मामलों में कमी आई है।