झारखंड कैबिनेट ने राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को दी हरी झंडी, कोरोना की वजह से टला था चुनाव
झारखंड में होने वाला पंचायत चुनाव को लेकर बरकरार सस्पेंस अब खत्म हो चुका है। पंचायत चुनाव पर कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी है। हालांकि, यह चुनाव साल भर पहले ही होना था, लेकिन कोरोना की वजहों से यह लगातार टल जा रहा था।
लेकिन, अब सोरेन कैबिनेट ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है। बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सहमति दे दी गई है। झारखंड कैबिनेट ने 24 फरवरी को 35 प्रस्ताव स्वीकृत किए थे। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि प्रस्ताव को गवर्नर और राज्य निर्वाचन आयोग भेजा जायेगा। इसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
हरी झंडी मिलने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि अप्रैल की शुरुआत से चुनाव शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अब पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्म हो गई है।
पिछली बार झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में चार चरणों में हुए थे। वहीं इस चुनाव में कुल 24 जिलों के 263 प्रखंडों में चुनाव हुए थे, जिसमें 4402 ग्राम पंचायत की संख्या थी।