कीव छोड़ने से जेलेंस्की का इनकार, अमेरिका से बोले- मुझे हथियारों की जरूरत
रूसी सेना अब धीरे-धीरे यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच रही है। ऐसे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से अमेरिका ने कहा है कि वह कीव को खाली कर दें मगर उन्होंने अमेरिका के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट अनुसार जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने की बात कहकर अमेरिकी मदद से इनकार कर दिया है।
New @AP reporting tonight: Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy was asked to evacuate Kyiv at the behest of the U.S. government but turned down the offer. An American official tells me Zelenskyy said, “The fight is here; I need ammunition, not a ride.” pic.twitter.com/oSpa1vdX29
— Jim LaPorta (@JimLaPorta) February 26, 2022
अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने दी जानकारी
सीनियर अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने एपी को कहा है कि अमेरिकी सरकार द्वारा जेलेंस्की को कीव को खाली करने की अपील की गई थी मगर उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। अधिकारी ने अनुसार जेलेंस्की ने कहा है कि लड़ाई यहां है और उन्हें टैंक-विरोधी गोला-बारूद की जरूरत है, राइड की नहीं।
राजधानी कीव के बाहरी इलाकों तक पहुंची रूसी सेना
पिछले तीन दिन से यूक्रेन पर रूसी सेना द्वारा चारों ओर से हमले किए जा रहे है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यूक्रेन के कितने हिस्सों पर यूक्रेनी सेना और रूसी सेना का नियंत्रण है। हालंकि कई रिपोर्ट्स से यह साफ पता चलता है कि रूसी सेना राजधानी कीव के बाहरी इलाकों तक पहुंच गई है। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के अनुसार रूसी आक्रमण को काफी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है और रूसी सैनिक अपनी कल्पना की तुलना में काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहे है, हालांकि यह स्तिथि जल्दी से बदल सकती है।