दिशा सालियान केस: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और विधायक बेटे के खिलाफ FIR दर्ज
रविवार को मुंबई की मालवानी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे के खिलाफ दिशा सालियन मामले में मानहानि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने बयान में कहा था कि दिशा सालियान की रेप के बाद हत्या की गई थी। दिशा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सेक्रटरी रह चुकी थी और एक हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थी।
दिशा सालियन के माता-पिता ने नारायण राणे द्वारा अपनी मृत बेटी को बदनाम करने पर आपत्ति जताने के बाद FIR दर्ज की थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि सालियान के साथ गैंग रपे और हत्या की गई थी। जिसके बाद सालियान के माता-पिता ने मालवानी पुलिस से संपर्क किया और राणे के खिलाफ FIR दर्ज करवाया।
एक्टर #SushantSinghRajput की पूर्व मैनेजर #DishaSalian की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे के खिलाफ मानहानि करने के चलते FIR दर्ज की गई है। हाल ही में उन्होंने कहा कि दिशा के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ और हत्या की गई। #NewsTakCard pic.twitter.com/y6Dx0cJKAr
— News Tak (@newstakofficial) February 27, 2022
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर द्वारा महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद उसके दो सदस्यों ने सालियन के घर का दौरा किया और उसके माता-पिता के बयानों को दर्ज किए।
सालियन की मौत के मामले में MSCW ने तब मुंबई पुलिस को नोटिस जारी किया था और उनसे दो दिनों के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। आयोग ने उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FIR की कॉपी के साथ अन्य दस्तावेज जैसे गवाहों के बयान आदि भी मांगे थे।