NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बस्ती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार, जनता से किया वादा, बोले- “यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए…”

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए बस्ती पहुंचे है। जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया।

रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस भारत लाया जाएगा। साथ ही इस रैली के जरिए प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने दोनों दलों को परिवारवादी बताया।

जनसभा में प्रधानमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर बालाकोट एयरस्टाइक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कल बालाकोट एयरस्ट्राइक के तीन पूरे होने पर देश में वायुसेना के पराक्रम को भी याद किया गया। देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में घुसकर मारा था। उन्होंने कहा कि यह दिन जब भी याद आता सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का यह पराक्रम दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बैठे घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता है। वो सेना से सबूत मांगते हैं। वो सेना के सामर्थ्य पर विस्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है।

https://twitter.com/i/broadcasts/1DXxyDojPgVJM?t=XqX0c-B8JMGlSSnQZvDOKQ&s=08

प्रधानमंत्री ने कोरोना और उसकी वजह से पैदा हुए हालात का जिक्र करते हुए कहा कि चुनौती से भरे इस समय में हमने एक-एक नागिरक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। लोगों की वापस लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। ऑपरेशन गंगा चला कर यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं। अभी जो वहां हैं, उनको पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज का दौर हर भारतवासी को बहुत बड़ा संदेश दे रहा है। यह वक्त भारत को ज्यादा से ज्यादा ताकतवर और आत्मनिर्भर बनाने का है। यह जाति-पात से ऊपर उठकर राष्ट्र के साथ खड़े होने का समय है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।