यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ मारपीट का वायरल वीडियो, राहुल गांधी बोले…

यूक्रेन में युद्ध के बढ़ते संकट के देखते हुए भारत सरकार अपने देश के लोगों को निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक सात सौ से अधिक भारतीयों को भारत लाया जा चुका है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि भारतीयों के साथ यूक्रेन की सीमा पर बदसलूकी की गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘यूक्रेन में हमारे देश के छात्र इन परिस्तिथियों का सामना कर रहे हैं और उन बच्चो के माता पिता यहां इस वीडियो को देख रहे होंगे। मुझे इस बात का गहरा दुख है। कोई मां बाप ये नहीं चाहते कि उनके बच्चों के साथ ऐसा हो। सरकार को इन लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकानले की पूरी योजना बतानी चाहिए। हम अपने लोगों को इन परिस्तिथियों में नहीं छोड़ सकते।’

रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी ने जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है वह पोलैंड बॉर्डर का है। भारत के कुछ छात्र यहां पर सीमा पार करना चाहते थे। पोलैंड की सरकार ने पहले ही कहा है कि छात्रों को उनके देश में आने के लिए किसी प्रकार के वीजा की जरूरत नहीं है।

बता दें कि यूक्रेन का एयरस्पेस बंद होने की वजह से भारत ने अपने लोगों को निकालने के लिए हंगरी, पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाकिया रिपब्लिक का रास्ता अपनाया है। हालांकि भारत सरकार ने कहा है कि बिना प्रशासन से बात किए कोई भी सीमा पर न पहुंचें।