NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को बनाया कप्तान, आकाश चोपड़ा ने पहले ही की थी भविष्यवाणी

आईपीएल के आगामी 15वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज मयं​क अग्रवाल को टीम का नया ​कप्तान नियुक्त किया है। सोमवार को फ्रेंचाइजी ने ऐलान करते हुए इस बात कि जानकारी दी। साल 2018 से मयंक पंजाब किंग्स (PBKS) के ​लिए खेल रहे हैं। पंजाब ने मयंक को साल 2021 के बाद 12 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। पहले से मयं​क के पंजाब का कप्तान बनाने की अटकलें लगाई जा रही थी। मगर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा वक्त में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अब दावा किया है कि उन्होंने पिछले वर्ष नवंबर में ही इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी।

मयंक को पंजाब किंग्स द्वारा टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने 30.11.2021 को इस बात कि भविष्यवाणी कर दी थी कि टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए सबसे बेस्ट विकल्प मयंक है। और अब पंजाब ने मयंक अग्रवाल को ही टीम का कप्तान नियुक्त किया है। चोपड़ा ने उस वक्त कहा था कि पंजाब को मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान, एडेन मार्करम और अदर्शदीप सिंह तथा रवि ​बिश्नोई में से किसी एक को रिटेन करना चाहिए। हालांकि पंजाब द्वारा इनमें से केवल मयंक और अर्शदीप ही रिटेन किया गया।

26 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत होनी है और इस साल आईपीएल में 10 टीमें नजर आने वाली हैं। इन्हीं में से 9 टीमों के अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। अब सिर्फ आरसीबी को अपने कप्तान के नाम का ऐलान करना बाकी है।