SEX RACKET : दिल्ली के होटल से 4 विदेशी युवतियां सहित 5 गिरफ्तार, चला रही थी सेक्स रैकेट
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वेश्यावृति का काम कर रही विदेशी महिलाओं के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार विदेशी महिलाओं और उनके एक ड्राइवर समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उज्बेकिस्तान की रहने वाली ये आरोपी महिलाएं भारत में अवैध तरीके से रह रही थीं। यह सभी महिलाएं 23 से 42 साल की उम्र के बीच की हैं।
हरियाणा का रहने वाला आरोपी ड्राइवर तेज कुमार उर्फ तरुण के बारे में पुलिस ने कहा है कि वह कमीशन के तौर पर हर विदेशी महिला से दो हजार रुपये लेता था। महिलाओं के खिलाफ वेश्यावृति करने और अवैध तरीके से भारत में रहने की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है।
Police bust sex racket in S Delhi https://t.co/Oc8sNI3Y20
— TOI Delhi (@TOIDelhi) February 27, 2022
गिरोह का ऐसे हुआ खुलासा :
क्राइम ब्रांच ने कहा कि उनकी टीम के एक हलवदार को सूचना मिली थी कि भारत में कुछ विदेशी महिलाएं अवैध तरीके से रह रही हैं और वे वेश्यावृति का काम करती हैं। जिसके बाद एक टीम को पुरे मामले के पड़ताल में लगाया गया। जांच शुरू हुई तो यह पता चला कि नरेश उर्फ गोडू नाम का एक एजेंट इन विदेशी महिलाओं के साथ जुड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए चार-पांच विदेशी लड़कियों की मांग करते हुए वॉट्सऐप के माध्यम से मैसेज किया।
संपर्क होने के बाद प्रति महिला का सौदा 20 से 25 हजार रूपए में तय हुआ। पुलिस ने ऋषि होटल, वसंतकुंज रोड और महिपालपुर में घेराबंदी कर कार से इन चारों महिलाओं को ड्राइवर समेत गांव कराबरा मानकपुर से गिरफ्तार कर लिया।