NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022 में होगी दर्शेकों की एंट्री, महाराष्ट्र सरकार ने दी 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति

महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को आईपीएल 2022 के लिए स्टेडियम्स में 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश देने की अनुमति दे दी है। 27 फरवरी को महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने एमसीए के अधिकारियों से मुलाकात की और आईपीएल के 15वें सीजन के लिए हर संभव मदद का वादा किया। इस दौरान आईपीएल मैचों के लिए स्टेडियम्स में 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दे दी गई।

इस महीने के आखिर में शुरू होने जा रहे आईपीएल 2022 की मेजबानी एमसीए और एमएचसीए क्रमश: मुंबई और पुणे में करेंगे। मुंबई में 55 और पुणे में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने 10 हजार से अधिक दर्शकों को अनुमति दी थी।

हालांकि चार से आठ मार्च तक भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दर्शकों अनुमति नहीं दी गई है, जबकि बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में दर्शकों को अनुमति दी गई है। 12 से 16 मार्च तक भारत-श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने पुष्टि की है कि 50 प्रतिशत यानी लगभग 15 हजार दर्शको अनुमति दी जाएगी।