धरती बचाने के लिए 30,000 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल यात्रा शुरू करेंगे सद्गुरु, जाने पूरी बात
धार्मिक नेता जग्गी वासुदेव जिन्हें सद्गुरु के नाम से भी जाना जाता है, धरती बचाने के लिए लंदन से भारत तक 30,000 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल यात्रा शुरू करेंगे। सद्गुरु सेव सॉइल आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।
दरअसल सेव सॉइल (मिट्टी बचाओ) मिट्टी संकट को दूर करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है। यह आंदोलन मिट्टी की अच्छी सेहत के लिए काम कर रहे दुनिया भर के लोगों को एक साथ जोड़ता है, और खेती योग्य मिट्टी में जैविक सामग्री को बढ़ाने की दिशा में सभी देशों के नेताओं को राष्ट्रीय नीतियों और कार्यों को स्थापित करने के लिए समर्थन करता है।
इसी के तहत सद्गुरु अकेले मोटरसाइकिल चालक के रूप में नीति परिवर्तन को गति देने के लिए अपनी इस कठिन यात्रा के दौरान 30,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे। वे इस दौरान वैश्विक नेताओं और नागरिकों से मिलेंगे। उनकी ये मोटरसाइकिल यात्रा 100 दिनों में लंदन से भारत के रास्ते में 32 देशों से होकर गुजरेगी। इसकी शुरुआत 21 मार्च को लंदन से होगी।
ज्यादा जानकारी के लिए यहां लॉग इन करें : savesoil.कॉम