NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
खांसी की समस्या को छूमंतर कर देगा गन्ने का रस, बस साथ मे मिलाकर पी लीजिए ये चीज

बदलते मौसम की वजह से और कोरोना से उबरने के बाद के साइड इफेक्ट के रूप में होने वाले खांसी ने हर किसी को परेशान कर दिया है। वहीं कुछ लोगों को खांसी ने इस कदर परेशान कर रखा है कि सारा दिन खांसते रहने से उनके फेफड़े तक दुख जाते हैं।

अगर आपका या आपके घर में भी खांसी से लोगों का ऐसा ही हाल हो गया है और दवा भी कुछ खास काम नहीं कर पा रहा है तो ऐसे में आप कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं। इन्हीं में से एक नुस्खा गन्ने के रस का है। ये खांसी को जड़ से खत्म करने का एक शानदार तरीका है। ऐसे में आइये जानते हैं कि गन्ने का रस खांसी को दूर करने के लिए किस तरह फायदेमंद हो सकता है साथ ही जानिए इसे किस तरह सेवन करने से आपको लाभ मिल सकता ।

इस तरह करें सेवन

सबसे पहले गन्ने का ताजा रस निकलवा कर उसे एक गिलास में डाल दें। उसके बाद एक मूली को भी घिसकर इसका रस निकाल लें। अब मूली के पचास ग्राम रस लेकर गन्ने के रस ले साथ मिला दें। फिर इसका सेवन करें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

गन्ने के रस पीने के अन्य लाभ

1. गन्ने के रस का रोजाना सेवन करने से पीलिया रोग से भी बचें रह सकते हैं।

2. गन्ने का रस पाचन शक्ति को भी दुरुस्त रखता है। साथ ही ये खाने को जल्दी पचाने का भी काम करता है और कब्ज़ को भी दूर कर देता है ।

3. इसके सेवन से पेट की गर्मी दूर होती है साथ ही छालों की समस्या में भी आराम मिलता है।

3. गन्ना के रस में भरपू एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है, जोकि हमारे बॉडी को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।

4. गन्ने के रस का सेवन करने से प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

5. गन्ने के रस को पीने से हिचकी आना भी बंद हो सकता है।

6. गन्ने के रस में काला नमक मिलाकर पीने से उल्टियां बंद हो जाती हैं।