NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का पहला म्यूजिक वीडियो ‘रुला देती है’ हुआ रिलीज, रोमांस से ब्रेकअप तक दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

‘बिग बॉस 15’ के दौरान सबसे पसंदीदा जोड़ी में शुमार रहे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है जिसका नाम है ‘रुला देती है।’ करण-तेजा का यह म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही लोगों के बीच छा गया है। इस म्यूजिक वीडियो में दोनों समुंदर के किनारे रोमांस का तड़का लगा रहे हैं। वहीं दोनों में एक-दूसरे के लिए भरपूर इमोशन देखने को भी मिल रहे हैं। रोमांस से लेकर ब्रेकअप तक के हर सफर को गाने में खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। गाने में तेजस्वी और करण के एक्सप्रेशन भी वाकई कमाल के है।

यूट्यूब पर इस गाने को रिलीज किया गया है। वहीं यासीर देसाई ने इस गाने में अपनी खूबसूरत आवाज दी हैं जबकि राणा सोतल ने गाने लिखे हैं और रजत नागपाल द्वारा म्यूजिक दिया गया है। बता दें गाना रिलीज होने से पहले इसका टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसे करण और तेजस्वी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और बताया था कि यह गाना 3 मार्च रिलीज होगी।

आपको बता दें कि करण और तेजस्वी पहली बार ‘बिग बॉस 15’ के दौरान मिले थे। जहां पहले दोनों दोस्त बने लेकिन बाद में उनके बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। शो खत्म होने के बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया है। यहां तक कि लोगों ने उनसे शादी को लेकर भी सवाल किया था। हालांकि अभी तक दोनों ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण कुंद्रा इस वक्त कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। वहीं तेजस्वी ‘नागिन 6’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं।