मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन की वेब सीरीज ‘सूप’ का फर्स्ट लुक आया सामने, क्राइम के साथ कॉमेडी का है तड़का
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज में काम किया है। अब अभिनेता एक और मजेदार वेब सीरीज लेकर आ रहे है, जिसका एलना भी हो गया है। इस बार वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के साथ नजर आने वाले हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज का नाम ‘सूप’ है, जो दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी। वहीं इस वेब सीरीज के जरिए डायरेक्टर अभिषेक चौबे भी फिर से ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें मनोज और कोंकणा का लुक भी देखने को मिल रहा है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस सीरीज का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत पहाड़ों से होती है, जिसके बैकग्राउंड में सुनाई दे रहे म्यूजिक से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज में क्राइम और थ्रिलर देखने को मिलेगा। वीडियो में शूटिंग की कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं। वीडियो में कोंकणा और मनोज बाजपेयी का मेकअप हो रहा है।
इस वीडियो के आगे में कोंकणा और मनोज के प्यार भरे सीन से लेकर लड़ाई तक दिखाई गई है। वीडियो की शुरुआत में घर का मेन गेट भी दिखाया गया है, जिस पर ‘शेट्टी विला’ की नेम प्लेट लगी है। इसका मतलब सीरीज में शेट्टी परिवार की कहानी देखने को मिलेगी। मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन की इस वेब सीरीज में क्राइम के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाया गया है।
बता दें कि, वेब सीरीज ‘सूप’ में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन के अलावा, नासिर और सयाजी शिंदे भी नजर आएंगे। इसका सीरीज का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं। उन्होंने साल 2019 में फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का निर्दशन किया था जिसमें मनोज बाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और रणवीर शौरी नजर आए थे। इसके अलावा, वह फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्देशक भी हैं।