रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 2 इलाकों में सीजफायर की घोषणा की, नागरिकों को बाहर निकलने के लिया मानवीय कॉरिडोर खोला
शनिवार को यूक्रेन में रूस ने नागरिकों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर खोलने के लिए सीजफायर की घोषणा की है। रूसी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने कहा कि, “आज यानि 5 मार्च सुबह 10 बजे से रूसी पक्ष ने सीजफायर की घोषणा की है। वोल्नोवाखा और मारियुपोल से नागरिकों के निकलने के लिए मानवीय कॉरिडोर खोले हैं।”
रूसी राज्य समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सेना शनिवार से यूक्रेन के दो क्षेत्रों में नागरिकों को निकालने की अनुमति देने के लिए सीजफायर के नियमो का पालन करेगी। स्पुतनिक ने भी ट्वीट कर कहा, “यूक्रेन में स्थानीय समयानुसार 6 बजे से रूस ने नागरिकों के लिए मानवीय कॉरिडोर खोलने के लिए सीजफायर की घोषणा की है।”
BREAKING: Russian state news agencies report the Russian military will observe a ceasefire in two areas of Ukraine starting Saturday to allow civilians to evacuate. the strategic port of Mariupol in the southeast and the eastern town of Volnovakha. https://t.co/xgkdAsVBqX
— The Associated Press (@AP) March 5, 2022
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने कहा है कि यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल को रूसी सेना ने अवरुद्ध कर दिया है। यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों को मॉस्को द्वारा स्वतंत्र संस्थाओं के रूप में मान्यता देने के ठीक तीन दिन बाद यानि 24 फरवरी को रूसी सेना ने यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया और यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया।