NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विश्व कप के पहले मैच के लिए तैयार है टीम इंडिया, कप्तान ने कहा- पाकिस्तान को हल्के में…

भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ कभी भी मैच हारी नहीं हैं। मगर भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि भारतीय टीम महिला विश्व कप में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेगी। साल 2017 विश्व कप में फाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय टीम का 2022 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से सामना होगा। मिताली ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत है और हम उन्हें हल्के में नहीं लेगी।

उन्होंने कहा है कि, ”मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम भी बहुत ही अच्छी है और मुझे पूरा विश्वास है कि उन्होंने भी टूर्नामेंट के लिए काफी तैयारी की है और हमने भी। यहां जितनी भी टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं, हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। इसी वजह से हम काफी ऊर्जा से भरकर और काफी आत्मविश्वास के साथ सभी मैच खेलेंगे।”

मिताली ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के शुरूआती मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ”यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हरमनप्रीत टीम की अहम सदस्यों में से एक है और उनका अनुभव मध्यक्रम में हमारे लिए काफी मायने रखता है। ”

उन्होंने कहा कि, ”वह निचलेक्रम के बल्लेबाजों के साथ भी खेलती है क्योंकि वह बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए उतरती है और उसका खेल जिस प्रकार का है, उसके लिये उन्हें फॉर्म में वापसी करना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि शीर्ष क्रम में हम काफी रन जुटाने की कोशिश करेंगे। इसलिये टूर्नामेंट से पहले उन्हें रन बनाते हुए देखना काफी अच्छा है।