उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सातवें चरण की वोटिंग से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, बोलीं- “बसपा की ‘आयरन सरकार’ बनाना…”
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर है। कल यानी सोमवार को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी। वहीं चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सबके सामने आएंगे।
आखिरी चरण की वोटिंग से पहले बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि राज्य की तकदीर बदलने के लिए बसपा की ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की ‘आयरन सरकार’ बनाना जरूरी है।
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “यूपी के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर कल (सोमवार को) सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान में यहां गरीबी और बेरोजगारी के सताए हुए उपेक्षित लोग अपने वोट की ताकत से अपनी तकदीर और प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम कर सकते हैं, जिसके लिए बसपा की सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय की आयरन सरकार बनानी जरूरी है।”
1. यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर कल 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में यहाँ गरीबी व बेरोजगारी के सताए हुए उपेक्षित लोग अपने वोट की ताकत से अपनी तकदीर तथा प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम कर सकते हैं, जिसके लिए बीएसपी की सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की आयरन सरकार बनानी जरूरी।1/3
— Mayawati (@Mayawati) March 6, 2022