उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंतिम चरण के मतदान को लेकिन जनता से की बातचीत, बोले- “मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से…”
आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के मतदान के विषय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बात कही है।
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों के साथ अपने रिश्तों को लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुसलमान उनसे प्यार करते हैं और वो भी मुसलमानों से प्यार करते हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को योगी आदित्यनाथ ने 80 बनाम 20 का चुनाव बताया था। उनके इस बयान की विपक्ष ने काफी आलोचना की थी। विपक्ष ने योगी के इस बयान को सांप्रदायिक बताया था। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम आबादी करीब 20 फीसदी है। योगी आदित्यनाथ के बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि योगी ने इसको लेकर कई बार सफाई भी दी।
EXCLUSIVE | कानून व्यवस्था, सुरक्षा, शिक्षा के मुद्दों पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खास बातचीत@myogiadityanath @CMOfficeUP @myogioffice @sanjayjourno#UttarPradesh #YogiAdityanath #YogiAdityanathOnABP #UttarPradeshElections
यहां देखें- https://t.co/9MsOZydyfn pic.twitter.com/WrHMcRxGfG
— ABP News (@ABPNews) March 6, 2022
योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक टीवी इंटरव्यू में पूछा गया कि आपने कहा था कि मुसलमानों से मेरा रिश्ता वही है,जो उनका मुझसे है, इसका मतलब क्या है? इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा,”मेरा वही रिश्ता है, मुझसे उनका जैसा व्यवहार है, मेरा उनके साथ वही व्यवहार है। वह मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं।” एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”देश संविधान चलना चाहिए।
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को संविधान दिया है, देश में 135 करोड़ लोगों के लिए काम करना है। यह व्यक्तिगत कानून से नहीं चल सकता है। संविधान से ही चलेगा देश। गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी पूरा नहीं होगा। आज फिर मैं कह रहा हूं।”
एक अन्य टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा,”80 फीसदी सीटें भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में जीतीं, 80 फीसदी 2017 में जीतीं, 80 फीसदी सीटें 2019 में जीतीं और फिर एक बार 300 पार का लक्ष्य जब प्राप्त होगा,तो 80 फीसदी सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में जाएंगी। उन्होंने कहा कि विकास और लोक-कल्याण का जितना कार्य बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने किया है, इससे पहले कभी नहीं हुआ था।”