ऐसे हुई शेन वॉर्न की मौत, थाइलैंड पुलिस ने Autopsy के माध्यम से किया खुलासा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व महान खिलाडी शेन वॉर्न की मौत कैसे हुई है, इस बात का खुलासा हो गया है। Autopsy के माध्यम से थाइलैंड पुलिस ने बताया है कि प्राकृतिक कारणों से उनकी मौत हुई है। शुक्रवार को थाईलैंड के एक निजी विला में शेन वॉर्न की मौत हुई थी। उनके दोस्तों ने उनकी जान बचाने की बहुत कोशिश की थी, मगर उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
शेन वॉर्न का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ था और अब Autopsy की रिपोर्ट (पोस्टमार्टम के बाद की रिपोर्ट) में भी इस बात का खुलासा हो चूका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेन वॉर्न थाईलैंड के को समुई के समुजाना विला में छुट्टियां बिताने आए थे। उनके दोस्त भी उनके साथ वहां मौजूद थे। जब वॉर्न को डिनर के लिए बुलाया गया तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
Shane Warne died of natural causes, Thai police said Monday, citing an autopsy reporthttps://t.co/MzDw1CED6h
— CricWick (@CricWick) March 7, 2022
ऐसे में उनके दोस्तों ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की। 20 मिनट तक उनके दोस्तों ने उनकी जान बचाने की कोशिश की और एंबुलेंस को फोन भी किया। मगर वे रेस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे। डॉक्टरों ने भी शेन वॉर्न की जान बचाने की बहुत कोशिश की थी, मगर उनके हाथ कोई सफलता नहीं मिल पाई और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वॉर्न 52 साल के थे और वह अपने परिवार से दूर रह रहे थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 708 विकेट लिए थे, जबकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपने नाम 293 विकेट किए थे।