रावलपिंडी टेस्ट में इस बात से नाराज़ है ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज, हिंदी में कही ये बात; देखे वीडियो

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन बारिश के बाद गीली आउटफील्ड होने की वजह से मैच समय से शुरू नहीं हो सका, इस दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर हंसी-मजाक करते हुए नजर आए। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा जो की पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं, अपने शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए।

पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उस्मान ख्वाजा हिंदी में बात करते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे रावलपिंडी आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां का क्राउड बहुत अच्छा है, हमारी टीम को यहां पर खेलने में मजा आ रहा है।’ साथ ही ख्वाजा ने यह भी बताया कि किस बात को लेकर वह रावलपिंडी के लोगों से थोड़ा नाराज़ हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब मैं डीआरएस से आउट हो गया तो मुझे बहुत ज्यादा हैरानी हुई, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया, इसके अलावा यहां पर सबकुछ बहुत अच्छा था।’ पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में चार विकेट खो कर 476 रनों पर पारी घोषित की, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 271 रन बना लिए हैं। ख्वाजा 97 और डेविड वॉर्नर 68 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।