NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
MLC सुरेंद्र चौधरी ने मतगणना से पहले लिया प्रण, कहा भाजपा की सरकार नहीं बनी तो छोड़ दूंगा…

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के सातों चरणों का मतदान पुरे हो चुका है। कल शाम आए एग्जिट पोल में ज्‍यादातर में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है। इस बीच भाजपा के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने प्रण ले लिया है कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनती है तो वह राज्य छोड़कर चले जायेंगे।

एएनआई न्‍यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान सुरेंद्र चौधरी ने दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्‍होंने आगे कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में काम किया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनता की दिन रात सेवा की है। उत्तर प्रदेश की जनता निश्चित ही उन्‍हें दोबारा मुख्‍यमंत्री चुनेगी। सुरेन्‍द्र चौधरी ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनती है तो वे राज्य छोड़कर चले जाएंगे।

सुरेंद्र चौधरी पहले बसपा में थे उन्होंने अपने राजनीतिक शफर की शुरुआत इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय की छात्र राजनीति से की थी। साल 2014 में वह बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। वह भाजपा के मंडल प्रभारी भी रह चुके हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा से अपना नामांकन भरा था मगर अपना दल के समझौते के तहत उन्‍होंने अपनी दावेदारी छोड़ दी थी।