NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूक्रेन से जंग के बीच पुतिन ने किया बड़ा दावा, कहा जीत की ओर बढ़ रहा रूस

यूक्रेन और रूसी सैनिकों के बीच आज युद्ध का 13वां दिन है। रूस की ताकतवर सेना के आगे यूक्रेन के सैनिको ने घुटने नहीं टेके है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को बड़ा दावा किया। पुतिन ने यूक्रेन की जेलेंस्की सरकार के दावों के उलट कहा कि यूक्रेन में हमारी सेना बढ़त बनाए हुए हैं और हम जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मंगलवार को दावा किया इस युद्ध में रूसी सेना को भी भारी नुकसान हो रहा है। अभी तक रूस के 12 हजार से अधिक सैनिकों की मौत हो चुकी है। हमने रूस के कई हथियार, लड़ाकू विमान और तोपों को नस्ट कर दिया है। पुतिन ने जेलेंस्की के दावों के उलट कहा है कि यूक्रेन में हमारी सेना बढ़त बनाए हुए हैं। योजना के मुताबिक, हमारी सेना आगे बढ़ रही है और जल्द ही यूक्रेन में हम तख्तापलट करेंगे।

हमारे शहरों को नहीं बचा सका पश्चिम
जेलेंस्की ने इस बीच पश्चिमी देशों पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 13 दिनों से रूस की ताकतवर सैन्य बल के खिलाफ यूक्रेन अकेले डटा है। मगर इस लड़ाई में पश्चिम ने हमारी कोई मदद नहीं की। रूस की सेना ने अपनी खतरनाक मिसाइलों से हमारे शहरों को बर्बाद कर दिया मगर पश्चिम तब भी मदद के लिए आगे नहीं आया है। सिर्फ प्रतिबंधों से काम नहीं चलेता, धरातल पर उतरकर लड़ने से ही बात बनेगी।