NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूक्रेन से 9 बांग्लादेशियों को बचाने के लिए शेख हसीना ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

भारत सरकार यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद ऑपरेशन गंगा के तहत भारत समेत पड़ोसी देशों के छात्रों को भी सुरक्षित निकाल के काम कर रही है। भारत सरकार ने नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई और देशों की मदद की है और उनके नागरिको को युद्धक्षेत्र से सुरक्षित निकाला है। इसी कड़ी में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 9 बांग्लादेशी छात्रों को को सुरक्षित निकलने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से शुक्रिया कहा है।

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन से 9 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑपरेशन गंगा के तहत नेपाल और ट्यूनीशिया के भी छात्रों को बचाया गया है।

नेपाली नागरिक को भी बचाया गया

रिपोर्ट्स के अनुसार नेपाल के महोत्तरी जिल के रहने वाले रोशन झा को भी भारतीय अधिकारियों ने वहां से सुरक्षित निकाला था। रोशन ने इसके लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया था। बाद में काठमांडू स्थित भारतीय एंबेसी ने इस बात की जानकारी दी थी कि भारत सरकार पोलैंड के रास्ते सात और नेपाली नागरिकों को सुरक्षित निकाल रही है।