NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शाम की बड़ी खबरें

1. अमेरिकी रैपर ने माथे पर इंप्लांट कराया 175 करोड़ का गुलाबी हीरा

अमेरिकी रैपर

अमेरिकी रैपर साइमर बाइसिल वुड्स (पेशेवर तौर पर लिल उज़ी वर्ट) ने अपने माथे पर लगभग 175 करोड़ का एक गुलाबी हीरा इंप्लांट कराया है। उन्होंने कहा, “मैं सचमुच हीरे में बदलने की कोशिश कर रहा हूं।” उन्होंने जनवरी में कहा था कि वह वर्षों से सेलिब्रिटी ज्वेलर इलियट एलियंट को एक गुलाबी हीरे के लिए भुगतान कर रहे हैं।

2. स्वास्थ्यकर्मियों को 13 फरवरी से दी जाएगी कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक: सरकार

कोविड-19

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने गुरुवार को बताया कि देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों को 13 फरवरी से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक स्वास्थ्यकर्मियों को केवल पहली खुराक दी गई है। गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।

3. दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में मरने वाले युवक के परिवार से यूपी में मिलीं प्रियंका

प्रियंका

26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हादसे में मरने वाले युवक नवरीत के परिवार से गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रामपुर (यूपी) में मुलाकात की। उन्होंने कहा, “एक शहीद का परिवार उसकी शहादत को कभी नहीं भूल सकता…सरकार शहीदों को आतंकवादी कहती है और आंदोलन को राजनीतिक साज़िश की तरह देखती है।”

4. सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट; 2000 प्रति 10 ग्राम हुआ सस्ता

सोने

केंद्रीय बजट में सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम्स ड्यूटी को घटाने के बाद भारत में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई। एमसीएक्स पर 4 दिनों में सोना वायदा 2,000 प्रति 10 ग्राम घटकर 47,400 पर रहा। बजट के बाद से चांदी की कीमतें भी 6,500 से अधिक गिरकर 67,840 प्रति किलोग्राम रह गई।

5. शादी के समय तय किया था कि निक और मैं हर तीसरे हफ्ते ज़रूर मिलेंगे: प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने ‘ऐले यूके’ से कहा है, “निक (जोनस) और मैं हर तीसरे हफ्ते में ज़रूर मिलते हैं। शादी के समय नियम बनाया था कि…दुनिया में कहीं भी हों, महीने में एक बार कुछ दिनों के लिए ज़रूर मिलेंगे।” उन्होंने मज़ाक में कहा, “यह बहुत बड़ी शादी है। हमारे अलावा हमारा परिवार और टीम भी इसमें शामिल हैं।”

ये भी पढ़ें :सचिन तेंदुलकर ने संभाला मोर्चा, दिया रिहाना को करारा जवाब