NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महिला विश्व कप में भारत की पहली हार; न्यूजीलैंड ने 62 रनों से धोया; देखे स्कोर कार्ड

महिला विश्व कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने वाली भारतीय टीम को दूसरे ही मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। महिला विश्व कप 2022 के आठवें लीग मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 62 रनों से हराया और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत को दर्ज किया है। न्यूजीलैंड की ये तीन मैचों में दूसरी जीत है। वहीं, भारतीय टीम की यह दो मैचों में ये पहली हार है। भारत का नेट रन रेट भी बड़ी हार के साथ खराब हो गया है। अभी तक भारत का नेट रन रेट 2 से अधिक का था, मगर इस हार के बाद ये कम हो गया है।

हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम को शुरुआत भी शानदार मिली, मगर न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और एमलिया केर ने टीम को संभाला और फिर एमी सैथर्टवेट के साथ केर ने साझेदारी की। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट गवाकर 260 रन बनाए। भारत के लिए पूजा वस्त्रकर ने 4 विकेट लिए, राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 विकेट मिले और झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

उधर, 261 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली सकी। मगर कप्तान मिताली राज, यास्तिका भाटिया और आखिर में हरमनप्रीत कौर ने फैंस में उम्मीद जगाई, मगर टीम जीत की रेखा तक नहीं पहुंच सकी। हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए 63 गेंदों में 71 रन की पारी खेली, जबकि मिताली राज 31 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से ली तहुहु और एमलिया केर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। हीली जेनसेन ने दो विकेट लिए, जेस केर और हैन्ना रोव को एक-एक विकेट चटके। भारतीय टीम 46.4 ओवर में 198 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।