NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लसिथ मलिंगा ने थामा राजस्थान रॉयल्स का दामन, बने तेज गेंदबाजी के कोच

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपना नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इससे पहले मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को फ्रेंचाइजी के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। मुंबई इंडियंस की टीम में बतौर तेज गेंदबाज कई सालों तक खेलने वाले मलिंगा ने पिछले वर्ष क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। यह रॉयल्स के साथ टूर्नामेंट में कोच के रूप में मलिंगा की पहली भूमिका होगी।

आईपीएल में मलिंगा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 122 मैचों में कुल 170 विकट लिए है। मलिंगा का राजस्थान की टीम के साथ जुड़ना राजस्थान के लिए काफी फायदेमंद होगा। मलिंगा भारतीय पिच को अच्छी तरह से समझते है। ऐसे में वह राजस्थान के गेंदबाज़ो को सही तरीके से गाइड कर सकेंगे।