पंजाब में करारी हार के बाद नरम पड़े सिद्धू के तेवर, कहा जो पंजाब से प्यार करता है उसे चुनाव परिणामों की परवाह नहीं
पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर थोड़े नरम पड़ गए हैं। शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जो लोग पंजाब से प्यार करता है उन्हें चुनाव परिणामों की परवाह नहीं होती है। उनका लक्ष्य सिर्फ पंजाब का विकास है। सिद्धू पार्टी को विधानसभा चुनाव हारने से तो बचा नहीं पाए और साथ में खुद भी चुनाव हार गए। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने सिद्धू को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर 6,750 वोटों के अंतर से मात दे दिया।
अमृतसर पूर्व सीट से विधानसभा चुनाव हारने वाले सिद्धू ने कहा कि, ‘मेरा लक्ष्य सिर्फ पंजाब का विकास करना है। मैं हमेशा से पंजाब के समर्थन में खड़ा था और रहूंगा। जो लोग पंजाब से प्यार करते है उन्हें जीत या हार की परवाह नहीं होती।’ कांग्रेस के राज्य में सत्ता बरक़रार रखने में विफल रहने के फैसले को स्वीकार करते हुए सिद्धू ने कहा कि, ‘लोगों की आवाज भगवान की आवाज है।’
You reap what you sow…This election was for a change…people took a great decision…public is never wrong…I'm not going into a deep thought of whether people accepted Channi's face as CM's candidate or not…: Congress Punjab Chief Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/gU6O8CbQDr
— ANI (@ANI) March 11, 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव परिणामों की बात की जाए तो राज्य में आम आदमी पार्टी को 92 सीटें, कांग्रेस को 18 सीटें और बीजेपी को दो सीट हासिल हुए है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) को तीन सीटें मिलीं, जबकि बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत मिली। पंजाब में सभी स्टार चेहरे जैसे चरणजीत सिंह चन्नी, अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल सभी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से हार गए।