जेल में ही मनेगी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की होली, जमानत याचिका पर सुनवाई टली
शुक्रवार को आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। निचली अदालत से हाईकोर्ट ने इस मामले के रिकॉर्ड भी मांगे हैं। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने मामले की सुनवाई एक अप्रैल को निर्धारित करते हुए सुनवाई को स्थगित कर दिया।
डोरंडा कोषागार में अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट से मिली पांच साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने के खिलाफ लालू प्रसाद ने अपील दायर करते हुए जमानत देने का आग्रह किया है। 21 फरवरी को सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनायी थी। लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में इस मामले में आधी सजा काटने और खराब स्वास्थ्य को आधार बताते हुए जमानत देने कि अपील की है।
चारा घोटाला: लालू यादव को नहीं मिली जमानत, अब 1 अप्रैल को होगी सुनवाईhttps://t.co/KGtPWNoQgl#charaghotala #fodderscam #Laluprasadyadav #laluyadavbail
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) March 11, 2022
बता दें डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ के अवैध निकासी का दोषी मानते हुए सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को सजा सुनायी है। चारा घोटाले के पांच मामलों में लालू प्रसाद को सजा सुनायी गयी है। लालू प्रसाद को चार मामलों में जमानत मिल चुकी है। फिलहाल लालू यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और रिम्स में उनका इलाज चल रहा है।