NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली से अगवाह हुए नेपाली नागरिक को पुलिस ने बचाया, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलसा

शनिवार सुबह पुलिस ने राजधानी दिल्ली के सागरपुर थाना इलाके से अगवा किए गए एक नेपाली युवक को सकुशल बरामद करते हुए अपहरण की वारदात में शामिल 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी नेपाल के ही नागरिक हैं।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह राजधानी दिल्ली के सागरपुर थाना इलाके से कार सवार कुछ बदमाशों ने एक नेपाली युवक हरिशरण का अपहरण कर लिया गया था। दिल्ली पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आ गई। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही कई और तरीकों से छानबीन शुरू की।

आरोपियों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम को जांच के वक्त टेक्निकल सर्विलांस से आरोपियों की लोकेशन उत्तराखंड के रास्ते होते हुए नेपाल के तरफ की मिली। दिल्ली पुलिस ने इसके बाद करीब 800 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा करते हुए उत्तराखंड से लगे नेपाल बॉर्डर से आरोपियों को गिरफ्तार कर अगवा किए गए युवक को छुड़ा लिया।

पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि इन आरोपियों से पीड़ित हरिशरण ने फ्रांस भेजने के नाम पर तक़रीबन 47 लाख रुपये की ठगी की थी जिसके बाद वह भाग कर भारत आ गया था और दिल्ली में इनसे छुपकर रह रहा था। हरिशरण की काफी खोज करने के बाद जब ठगी के शिकार हुए इन लोगों को उसके दिल्ली में छुपे होने की खबर मिली तो वह भी दिल्ली पहुंच गए और हरिशरण को अगवाह कर लिया। वह उसे अगवाह कर अपने साथ नेपाल ले जा रहे थे, मगर दिल्ली पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम करते हुए उन्हें धर-दबोचा।