एलन मस्क ने पुतिन को दी चुनौती, कहा ‘मेरे साथ दो-दो हाथ हो जाए, जीतने वाले को मिलेगा यूक्रेन’
विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दो-दो हाथ करने का चैलेंज दिया है। एलन मस्क ने ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा कि इस सिंगल मुकाबले के लिए दांव पर यूक्रेन रहेगा।
बता दें कि यूक्रेन पर रूसी अटैक के बाद से एलन मस्क लगातार पुतिन पर हमलावर हैं। यही नहीं, उन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सैटेलाइट स्टारलिंक के इस्तेमाल की भी इजाजत दे दी है।
हालांकि ये पहली बार है कि उन्होंने पुतिन को मुकाबले के लिए ललकारा है। सोमवार को एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, “मैं व्लादिमीर पुतिन को सिंगल कॉम्बैट (युद्ध) के लिए चुनौती देता हूं। दांव यूक्रेन है।”
I hereby challenge
Владимир Путин
to single combatStakes are Україна
— Elon Musk (@elonmusk) March 14, 2022
मस्क ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बारे में अपनी भावनाओं को बहुत पहले ही स्पष्ट कर दिया है। वे खुलकर यूक्रेन के सपोर्ट में हैं। ट्विटर पर अपने बयानों और लाइफस्टाइल से हमेशा चर्चा में रहने वाले टेस्ला के सीईओ मस्क ने न सिर्फ यूक्रेन के लोगों की ओर से बोलने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है, बल्कि मस्क ने और भी अनेक तरीकों से उनका समर्थन किया है। मस्क ने दुनिया के संपर्क में बने रहने के वास्ते यूक्रेनियन की मदद करने के लिए स्टारलिंक इंटरनेट स्टेशनों के कई शिपमेंट भेजे हैं। उन्होंने युद्धग्रस्त देश की मदद के लिए चुपचाप कुछ टेस्ला पॉवरवॉल्स भी यूक्रेन भेजे हैं।