NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लोकसभा की सदस्यता से भगवंत मान ने दिया इस्तीफा, कहा- बहुत याद आई संसद..

पंजाब की कमान संभालने से पहले भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मान इससे पहले संगरूर से लोकसभा सदस्य थे। भगवंत मान आज लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि, ‘मैं इस संसद को बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पंजाब की सेवा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है।’

लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद भगवंत मान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसके बाद वह अब पंजाब की कमान संभालेंगे। बता दें कि वह 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

भगवंत मान ने कहा, ‘मैं पंजाब की नई जिम्मेदारी के लिए पंजाब की जनता का शुक्रिया करता हूं। मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज संसद में गूंजेगी। संसद भवन पहुंचते ही भगवंत मान को सांसदों ने बधाई दी और नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी। 

बताते चले कि मान धूरी विधानसभा सीट से भारी मतों से चुनाव जीते हैं और आम आदमी पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए हैं। सीएम पद ग्रहण करने से पहले उन्हें लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देना जरूरी था।