NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चीन में फिर से दस्तक दे रहा कोरोना वायरस, कोविड को कंट्रोल करना हो रहा मुश्किल

एक बार फिर से चीन में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। कई शहरों में सख्त पाबंदितो के साथ लॉकडाउन लगाए गए हैं। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीन में 1 मार्च से लेकर 14 मार्च तक 15 हजार से ज्यादा कोविड के मामले देखे गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के 28 प्रदेश कोरोना वायरस से ग्रसित हैं।

हालात को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि कोविड महामारी की स्थिति जटिल और गंभीर हो गई है और इसे कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलो के साथ ही बीमारी को रोकने में बहुत मुश्किलें आ रही हैं।

चीन में पिछले 24 घंटे में 5280 नए मामले

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में चीन में 5280 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले चीन में 1337 नए मामले सामने आए थे। बता दें कि कोरोना की नई लहर में चीन का जिलिन प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभवित है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा है कि कोरोना वायरस से प्रभावित प्रांत और शहर इसे व्यवस्थित और अनुकूल रूप से निपट रहे हैं। ऐसे में कुल मिलाकर कोरोना महामारी अभी भी नियंत्रण में है।