मन की बात: 27 मार्च को प्रसारित होने जा रहे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए पीएम ने मांगे विचार और सुझाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिये देशवासियों से विचार और सुझाव आमंत्रित किये हैं, जिसका प्रसारण 27 मार्च, 2022 को होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा- “इस महीने का #मन की बात कार्यक्रम 27 तारीख को होगा। हमेशा की तरह, मुझे कार्यक्रम के लिए आपके विचार और सुझाव प्राप्त होने की उम्मीद है। उन्हें MyGov, NaMo ऐप पर साझा करें या 1800-11-7800 डायल करें और अपना संदेश रिकॉर्ड करें।”
This month’s #MannKiBaat programme will take place on the 27th. Like always, I hope to receive your ideas and suggestions for the programme. Share them on MyGov, the NaMo App or dial 1800-11-7800 and record your message. https://t.co/h5LOnThjsc pic.twitter.com/kSJrx9QAdW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2022
मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीयों को संबोधित करते हैं।
इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और भारतीयों के पत्रों के उत्तर दिए थे।
मन की बात कार्यक्रम अब स्पॉटिफाई, हंगामा, गाना, जियो सावन, विंक और अमेजन म्यूजिक जैसे मंचों पर भी उपलब्ध है।