रूस-यूक्रेन के बीच जंग इस प्रकार जारी रहा तो 10 में से हर 9 यूक्रेनी करेगा भुखमरी का सामना!
रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध शुरू हुए 21 दिन हो गए है। रूसी सैनिकों द्वारा किए जा रहे हवाई हमले से यूक्रेन की धरती कांप रही है। लाखों की संख्या में लोग बेघर हो चुके हैं और यूक्रेन छोड़ने को मजबूर हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने बुधवार को कहा कि अगर युद्ध इसी प्रकार जारी रहा तो 99 फीसदी यानि 10 में से हर 9 यूक्रेनी भुखमरी या अत्यंत गरीबी का शिकार हो जायेगा। ये ऐसा दौर हो सकता है जो यूक्रेन को दो दशक पीछे धकेल देगा।
यूएनडीपी के प्रशासक अचिम स्टेनर ने कहा कि यूक्रेन सरकार के साथ उनकी एजेंसी काम कर रही है ताकि अर्थव्यवस्था के चरमराने के बाद सबसे बत्तर स्थिति से बचा जा सके। इसका उद्देश्य परिवारों को जीवित रहने के लिए भोजन खरीदने के साथ नकद हस्तांतरण प्रदान करना और बुनियादी जरुरतों को पूरा करना होगा। स्टीनर ने आगे कहा कि, “अगर संघर्ष और लंबा चलता है, तो हम गरीबी दर में काफी वृद्धि देखने जा रहे हैं।”
स्टीनर ने कहा कि अगर युद्ध आगे जारी रहता है तो हम ये कह सकते हैं कि 10 में से हर 9 यूक्रेनी भुखमरी और अत्यंत गरीबी का सामना कर सकता है। “हम इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि इस युद्ध से यूक्रेन के 18 से 20 साल तक के विकास कार्यों को सिर्फ 12 से 18 महीनों में मिटाया जा सकता है।”
इससे पहले पिछले गुरुवार को यूक्रेन के शीर्ष सरकारी आर्थिक सलाहकार ओलेग उस्तेंको ने कहा था कि रूसी सैनिको ने अब तक कम से कम 100 अरब डॉलर के बुनियादी ढांचे को बर्बाद कर दिया है और यूक्रेन के 50% व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो चुके हैं।