NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स का टॉपर बना रिक्शा चालक का बेटा, बनना चाहता है IAS अफसर

बिहार के गोपालगंज में स्थित वीएम इंटर स्कूल के छात्र संगम राज ने 96.4 अंक लाकर इंटर आर्ट्स का स्टेट टॉपर बनने में कामयाबी हासिल की है। बहुत गरीब परिवार से तलूक रखने वाले संगम राज के पिता जर्नादन साह ईरिक्शा चला कर परिवार का पालन करते हैं। अपनी रिजल्ट से बेहद खुश संगम ने कहा कि मैं अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता ने फोन पर मेरे स्टेट टॉपर होने की सूचना दी। उस वक्त मैं कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। पिता के शब्दों से लगा कि मेरे रोम-रोम में खुशी की लहर दौड़ रही है।

संगम ने कहा कि, ‘कोरोना की वजह से स्कूल बंद होने के बाद भी मैंने सोचा ही नहीं कि बाधा आई है। मैंने खुद को हर परिस्थिति में जीने के लिए ढाला। मैंने ऑनलाइन पढ़ाई की। मेरे शिक्षकों ने मेरी मदद की। मेरा मानना है कि दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है। अगर आपके अंदर जुनून व हिम्मत है तो बाधाएं हार जाती हैं। वो कहते है न किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है। मेरी सफलता का राज कठिन परिश्रम व मां-पिता व गुरुजनों की मदद व मंगलकामनाएं हैं। मेरे दो और भाई हैं। एक भाई छोटा और एक बड़ा है। मैं आगे चल कर आईएएस ऑफिस बनना चाहता हूँ।

बुधवार को घोषित बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए। साइंस में 79.81 फीसद, कॉमर्स में 90.38 फीसदी और आर्ट्स में 79 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।