AAP पर अनिल विज ने बोला हमला, अन्ना आंदोलन को धोखा देने का लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पर हरियाणा के गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने कटाक्ष किया है। विज का यह कटाक्ष ऐसे वक्त आया है जब आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। विज ने कहा है कि अन्ना हजारे के आंदोलन को धोखा देकर आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ है।
अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान किए गए धोखे के कारण आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ है। उन्हें पंजाब के लोगों ने चुना है, देखते हैं कि आने वाले वर्षो में वे अपने वादों को पूरा करने में सफल होते हैं या विफल रहते हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने राज्य की 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है।
The birth of Aam Aadmi Party is because of the deceit they did during Anna Hazare's agitation in Delhi. People of Punjab have selected them, let's see if they are able to fulfill their promises in the coming years or they fail to do so: Haryana Minister Anil Vij pic.twitter.com/16PGBceUMt
— ANI (@ANI) March 16, 2022
विज ने आप पर विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद कटाक्ष करते हुए कहा था कि दिल्ली की सड़कों पर पार्टी को शराब बेचने की कला में महारत हासिल है और पंजाब के लोगों ने इसकी सराहना की है क्योंकि पंजाब में नशीली दवाओं का एक बड़ा व्यापार है। विज ने कहा था कि, ‘इससे पंजाब में हालात और खराब होंगे।’
अन्ना हजारे ने 2011 में अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों के साथ इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) आंदोलन शुरू किया था। केजरीवाल और उनके साथियों ने मिलकर बाद में नवंबर 2012 में एक पार्टी की स्थापना जिसको आम आदमी पार्टी नाम दिया गया। पार्टी ने इसके बाद सबसे पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ा और प्रचंड जीत हासिल की थी।