NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Coronavirus Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2539 मामले हुए दर्ज, कल के मुकाबले आयी गिरावट

कल के मुकाबले भारत में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में गिरावट आई है। लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है।

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 539 मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 60 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बीते दिन ये आंकड़ा 2 हजार 876 तक जा पहुंचा था और 98 लोगों की मौत हुई थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 539 मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 60 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में इस वकक्त एक्टिव केस की संख्या 30 हजार 799 है।

https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=8da99629-8b13-42a8-b8e9-b96619e9f620

वहीं अब तक कोरोना से ठीक कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 24 लाख 54 हजार 546 हो गई है तो वहीं इस महामारी के चलते 5 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 17 लाख 86 हजार 478 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 80 लाख 24 हजार 157 डोज़ दी जा चुकी हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,14,64,682) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।